Technology

Corona Vaccine News :कोरोना वैक्सीन लगवाई है तो एक और बड़ा झटका,जानकर लगेगा 1000 वॉट का झटका

Corona Vaccine News :कोरोना वैक्सीन लगवाई है तो एक और बड़ा झटका,जानकर लगेगा 1000 वॉट का झटका

Corona Vaccine News :कोरोना वैक्सीन लगवाई है तो एक और बड़ा झटका,जानकर लगेगा 1000 वॉट का झटका

साइबर जालसाज कोरोना वैक्सीन की आड़ में भोले-भाले लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसाने लगे हैं. अगर आपके पास कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई कॉल आए तो उससे बचे ! क्योंकि कोरोना के नाम पर ये फ्रॉड हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खली कर दिया जायेगा !

Corona Vaccine News : कैसे होती है ठगी ?

साइबर ठगी कई तरह से होती है. कुछ जालसाज एसएमएस-मैसेज का सहारा लेते हैं, तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए फ्रॉड करते हैं. आपके पास मैसेज में लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करते ही आपकी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है. और आपका बैंक खता खली कर दिया जाता है ! इसके अलावा ठगी करने वाले सोशल माडिया पर ADS चलाकर पर लोगो को गुमराह करने का प्रयास करते है !

Corona Vaccine News : कॉल पर कैसे होता है फ्रॉड ?

इस समय सबसे बड़ा खतरा कॉल के जरिए धोखाधड़ी करने का है. साइबर अपराधियों के लिए ‘फोन कॉल’ ठगी करने का एक तेज तरीका है, जिससे कुछ ही मिनटों में धोखाधड़ी हो जाती है, कॉल करने से लोग जल्दी उनके बिच्चाये जाल में फंस जाते है . आइए बताते हैं कि कैसे हैकर्स कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगो को कैसे लोगों को फंसाते हैं

Corona Vaccine News
Corona Vaccine News
  • जालसाज खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट या वैक्सीन सेंटर का सरकारी अधिकारी बताकर कॉल करते हैं. वे आपसे पूछते हैं कि आपने कोराना वैक्सीन लगवाई है या नहीं.
  • कई मामलों में उनके पास पहले से ही आपकी जानकारी उनके पास होती है , जिसे वे कॉल पर भी वेरिफाई करते हैं.
  • आपके जवाब को कंफर्म करने के लिए जालसाज आपके फोन नंबर पर OTP भेजते हैं.
  • आपसे OTP बताने के लिए कहा जाता है. यहां से हैकर्स खेल शुरू होता है.
  • जो लोग ओटीपी बताते हैं, ओटीपी के जरिए उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लिया जाता है.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट खाली कर दिए जाते है.
  • इस तरह कोरोना वैक्सीन की आड़ में साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
  • इसलिए आप सावधान रहे किसी को भी OTP नही बताये !

You may also like...