Gadgets

राजस्थान में 19 नए जिले समाप्त ! पहले के 33 ही रहेगे ! भाजपा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला – Rajasthan New District News

राजस्थान में 19 नए जिले समाप्त ! पहले के 33 ही रहेगे ! भाजपा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला – Rajasthan New District News

राजस्थान में 19 नए जिले समाप्त ! पहले के 33 ही रहेगे ! भाजपा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला – Rajasthan New District

राजस्थान में रिवाज नहीं बदला हर 5 साल में सरकार बदलती आई है अबकी बार भी नई सरकार, कांग्रेस हटाकर राजस्थान की जनता ने बीजेपी को राजस्थान के सिंहासन पर काबिज किया बीजेपी की तरफ से भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री बने और लगातार बड़े फैसले भजन लाल शर्मा के द्वारा लिए जा रहे हैं

भजन लाल शर्मा सरकार की तरफ से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए और तीन नए जिले की और घोषणा की लेकिन उनकी अधिसूचना जारी नहीं करी थी अब राजस्थान में कुल मिलाकर 50 जिले और 10 हैं लेकिन भजनलाल सरकार की तरफ से एक नए संकेत मिल रहे हैं

आपको बता दें अभी तक राजस्थान में बनाए गए नए जिलों का सीमांकन नहीं हो पाया है ! अभी जिले पूर्ण स्वरूप में नहीं आए हैं इस बीच अब लेटेस्ट खबर आ रही है नए जिलों के पुनर्सीमांकन से जुड़ा बड़ा मामला सामने आ रहा है डीग जिले की राह पर कुमेर तहसील को भी फिर से भरतपुर में शामिल किया जा सकता है यहाँ पर खबरें ये भी आ रही है कि ऐसा माना जा रहा है कि नए जिलों को समाप्त करके पूर्व की भाति 30 जिलों को ही रखा जा सकता है !

आपको बता दें कांग्रेस ने 19 नए जिले बनाए थे और इन 17 जिलों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है नए जिलों में अभी नए जिले का इन्फ्राटेक्चर भी नहीं हो सका है डेवलप ! सिर्फ कलेक्टर और एसपी की तैनाती नए जिलों में कराई गई है पुलिस स्टाफ की भी पूर्व के जिलों से अटैचमेंट किया गया है !

आपको बता दें कि भाजपा सरकार का मानना है कि 2026- 27 के विधानसभा के परिसीमन के बाद ही प्रदेश में नए जिले बनाने की बात कर सकती है ! 2026- 27 में विधानसभा का परिसीमन होना है और भाजपा सरकार चाहती है कि परिसीमन के बाद ही नए जिले बनाए जाए!

हालांकि जब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिले बनाए तो लोग इतना ज्यादा खुश नहीं थे क्योंकि जिनकी योग्यता नहीं है जिले बनाने की उनको भी जिले बनाए गए ! लोगों ने कहा कि रेवड़ी बांट दी गई लोगों में उतना खुशी का एहसास नहीं हुआ जब उनका संबंधित तहसील जिला बना तो भी उनको इतनी खुशी नहीं हुई है !

बीजेपी सरकार का मानना है कि 2026 27 के परिसीमन के बाद ही अब नए जिले बनाए ! तो जल्द ही कुछ अंतिम फैसला भाजपा सरकार के द्वारा देखने को मिल सकता है की क्या 19 जिलों को कायम रखा जाएगा या फिर परिसीमन के बाद दोबारा से नए जिले बनाए जाएं और फिलहाल यथास्थिति रखी जाएगी 33 जिले ही राजस्थान में रखे जाएंगे या 50 जल्द ही आधिकारिक घोषणा होगी !

You may also like...